Wednesday 4 January 2017

भील जाति

Hi.......
Today I was thinking about our culture and our beautiful mother tongue so I have decided that I'll write this blog in hindi .

भील और विल और विल्लु का अर्थ है तीर कमान रखने वाली जनजाति ।
भील जाति मूलतः तीर चलने मे माहिर होती है , इसीलिए कई  राजपूत इन्हे अपने यहाँ तीरंदाज रखा करते थे । महाराणा प्रताप जब मुगलों से छिपते फिर रहे थे तब उन्होंने इन्ही भीलों की शरण ली थी । एवं इसी जाति की सहायता से कई बार मुगलों पर आक्रमण किया था । और अपना साम्राज्य वापस प्राप्त किया था । गडरिया भील आज भी अपने को राणा प्रताप के वंशज बताते है।

भील एक प्रकार की घुमक्कड़ जाति है  जो शिकार कर या कृषि क्र के अपना जीवन व्यतीत करती है ,परंतु इतिहास  मे ऐसे कई उलेख  मिलते है जिसमे भीलों के राज करने का वर्णन है । उदाहरण के तौर पर कोटा का नाम कोटिया भील के नाम से है एवम डूंगरपुर  – डुंगरिया भील और बंसरा बंसरिया भील के नाम से पड़ा है ।

भील जाति पराक्रमी और स्वामिभक्त होती है , आज भीलों का इतिहासः भले ही ठंडा पड़ गया हो परंतु इस जाति  के पराक्रम और स्वामिभक्ति की कथाऐं आज भी स्वर्ण अक्षरों में लिखी मिलती है। इतिहास मै जिस वीर शिष्य एकलव्य का जिक्र है , जिसने गुरु दक्षिणा मै अपना अंगूठा काट कर गुरु द्रोण को अर्पित कर दिया था वो महान शिष्य भील जाति का था । इसी  एकलव्य को मारने के लिया श्री कृष्ण को छल करना पड़ा था । मत यह भी है कि इसी घटना का बदला लेने के लिए श्री कृष्ण का वध एक भील द्वारा किया गया जो की पूर्व जनम में  बालि था।
माता शबरी जिसके झुटे बेर भगवान् राम ने ग्रहण किये थे वो एक भील कन्या थी। श्री राम सीता की खोज में भटकते हुए जब दण्डक वन में गये तब वहां शबरी उनका इंतजार कर रही थी।

भील जाति  पराक्रमी ही नही कला प्रेमी भी होती है । कई प्रकार के नृत्य जो राजपुताना(राजस्थान) में प्रशिद्ध है जैसे गेर , घुमर  आदि भीलों द्वारा किये जाते है ।  यही नही भील अपने घरों की दीवारों पर विशेष चित्र बनाते हैं जिन्हें मांडना कहा जाता है। ये चित्र  विश्वविख्यात है । जिनकी कई देशों में मांग की जाती और केनवास या कपडे पर बनाकर इन चित्रों को बेचा जाता है।

भील जाति के कुछ विशेष तथ्य :
भील जाति के कुलदेवता टोटम देव है।
भील केशरीनाथ के चढ़ि केसर का पानी पीकर कभी झूट नही बोलते।
भगवान् शिव ने एक बार माता पार्वती को भीलन  बनाने का श्राप दे दिया था और बाद में उन्हें वापस कैलाश लेन के लिए खुद भील रूप में अवतारित हुए थे।
भील पाबूजी की फड़ वचन करते है, जिसमे भील रावण हथा बजाता है एवं गाता है और उसकी पत्नी(भीलन) छड़ी या आग(आरती) से उस दृश्य पर प्रकाश डालती है जिसके विषय में भील गा रा होता है।
रावण हथा भीलों का वाद्य यंत्र है। कई भील गा बजा कर आज अपना गुजारा करते है।

इतना स्वर्णिम इतिहासः होने के बावजूद आज ये जाति टोकरे खाने को मजबूर है , और आज इनकी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है।  जिन्होंने कई महत्वपूर्ण  युद्धों का रुख बदल दिया उन्हें न तो  इतिहास में कोई विशेष जगह मिली न हे वर्तमान में उनके बलिदान को समान ।
पर धन्य है ये बंजारे जिन्होंने अपनी संस्कृति को बचा के रख है और अपनी युवा पीढ़ी को दे रहे है।

भीलों के संगीत प्रेम को और समझने के लिए youtube पर इस वीडियो को जरूर देखें
Link:
https://plus.google.com/111783699450267498936/posts/irgCGYdCXPX

You can write to me on laxmichoudhary1998@gmail.com you can also follow me on Google+ and subscribe my chennal on Youtube by same name LAXMI CHOUDHARY

No comments: